पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सदन में बहुमत साबित करेंगे. सुबह 11 बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. एनडीए ने पहले ही 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. तीन अगस्त तक चलने वाले मानसूत्र सत्र को निरस्त कर आज का विशेष सत्र बुलाया गया है.
इस दौरान सदन में हंगामे के भी आसार हैं. आरजेडी और कांग्रेस आज होने वाले फ्लोर टेस्ट का विरोध करेगी. लालू प्रसाद यादव के घर पर हुई बैठक में फ्लोर टेस्ट के विरोध का फैसला किया गया है.
लालू के घर हुई बैठक में कांग्रेस नेता सीपी जोशी और अशोक चौधरी भी शामिल हुए. दो घंटे तक चली बैठक में नीतीश के खिलाफ बिहार में आंदोलन करने का फैसला किया गया. बैठक के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है, इसीलिए विश्वास प्रस्ताव को बहुमत से गिराया जाएगा.
वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा. बैठक के बाद RJD प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अत्यंत पिछड़ों के साथ धोखाधड़ी की है. उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को होने वाली रैली में आरजेडी अपनी ताकत दिखाएगी.
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी आज दिल्ली आएंगे और यहां संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा की जाएगी. वहीं बिहार के गवर्नर के फैसले के खिलाफ लालू यादव कोर्ट पहुंच गए हैं. सूत्रों से खबर है कि पटना हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की गई है.