कल सुबह 11 बजे बहुमत साबित करेंगे CM नीतीश, सुशील मोदी ने किया 132 विधायकों का दावा

एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट के जरिए विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे

Advertisement
कल सुबह 11 बजे बहुमत साबित करेंगे CM नीतीश, सुशील मोदी ने किया 132 विधायकों का दावा

Admin

  • July 27, 2017 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार की सियासत में जबरदस्त उलटफेर के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. शुक्रवार सुबह 11 बजे नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट के जरिए विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. 
 
उनके साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में आरजेडी के 80, जेडीयू के 71, बीजेपी गठबंधन के 58, कांग्रेस के 27, वामदलों के 3 और निर्दलीय 4 विधायक हैं. बीजेपी के सपोर्ट के बाद विधायकों की कुल संख्या 129 हो रही है, जो कि जरूरी बहुमत 122 से 7 ज्यादा है. 
 
 
बता दें कि बिहार के महागठबंधन में दरार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के कुछ घंटे बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी से सपोर्ट मिलने के बाद राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के पास सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.
 
 
जिसके बाद राज्यपाल ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया. गुरुवार सुबह नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार सीएम पद की शपथ ली. जबकि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. विधानसभा में 28 जुलाई से ही मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो कि 3 अगस्त तक चलेगा. 
 

Tags

Advertisement