Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजद विधायक महेश्वर यादव के बगावती सुर, कहा- तेजस्वी के कारण गई सरकार

राजद विधायक महेश्वर यादव के बगावती सुर, कहा- तेजस्वी के कारण गई सरकार

महागठबंधन को लेकर अब राजद के नेता भी खुलकर बोलने लगे हैं. राजद विधायक ने सरकार खत्म होने और गठबंधन टूटने के लिए परोक्ष रूप से तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
  • July 27, 2017 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार में नीतीश कुमार इस्तीफा देकर फिर से सीएम भी बन गये. मगर अभी भी राजनीतिक भूचाल कम होने का नाम नहीं ले रही है. महागठबंधन को लेकर अब राजद के नेता भी खुलकर बोलने लगे हैं. राजद विधायक ने सरकार खत्म होने और गठबंधन टूटने के लिए परोक्ष रूप से तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया है. 
 
राजद विधायक महेश्वर यादव ने बागी तेवर दिखाते हुए ये कहा है कि हमारे पार्टी के अधिकतर विधायकों का ये विचार था कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए था, जिससे सरकार भी बच जाती और गठबंधन भी नहीं टूटता. 
विधायक महेश्वर यादव ने कहा कि नीतीश जी की आदत है कि वो अपने गठबंधन में दागी व्यक्ति को नहीं रखते हैं. इसलिए गठबंधन टूट गया. बता दें कि राजद अब सरकार से बाहर हो चुकी है और नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. 
गौरतलब है कि 28 तारीख को नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. और कल से ही मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है और राजद ने ये चेतावनी दी है कि वो पहले दिन का सत्र नहीं चलने देंगे. 
 

Tags

Advertisement