बेंगलुरु : कर्नाटक के पू्र्व मुख्यमंत्री एन धरम सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. 80 वर्ष के धरम सिंह को हार्ट अटैक आया था. कांग्रेस नेता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा उन्हें इस साल दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहली बार फरवरी में और दूसरी बार अप्रैल में.
धरम सिंह के दो बेटे और एक बेटी है. उनका बेटे अजय सिंह जेवार्गी से विधायक हैं और दूसरे बेटे विजय सिंह एमएलसी हैं. देश के कई बड़े नेताओं ने धरम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि बड़े दुख की बात है कि कर्नाटक के पूर्व सीएम धरम सिंह का निधन हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने धरम सिंह के परिवार के साथ संवेदनाएं भी जाहिर की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘श्री एन धरम सिंह राजनीति के बड़े ज्ञाता थे. वह एक अनुभवी राजनेता थे. समाज के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा.’ कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी धरम सिंह के निधन पर दुख जताया है.
बता दें कि धरम सिंह कर्नाटक के 17वें सीएम थे. उन्होंने 2004 से 2006 के बीच कर्नाटक की जनता की सेवा की थी. इसके साथ ही वह आठ बार विधायक भी रहे थे.