पटना : बिहार में नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला लेने के बाद से ही राजनीति में हाई वोल्टेज ड्रामा मचा हुआ है. पुराने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अब नीतीश कुमार की ईमानदारी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.
उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि अगर नीतीश कुमार को अपने नैतिक मूल्यों ओर ईमानदारी पर गर्व होता तो वह आधी रात में सरकार बनाने का दावा पेश करने की हड़बड़ी नहीं दिखाते.
तेजस्वी ने कहा, ‘अगर नीतीश जी को अपने नैतिक मूल्यों और ईमानदारी पर गर्व होता तो वो आधी रात में सरकार बनाने का दावा पेश करने की हड़बड़ी नहीं दिखाते. ईमानदार आदमी डरता नहीं है.’
बता दें कि नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम को महागठबंधन तो़ड़ते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला किया था. नीतीश के इस्तीफा देने के बाद ही बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ऐलान किया था कि बीजेपी नीतीश कुमार को बिना शर्त के समर्थन देने को तैयार है. एनडीए बिहार में नीतीश कुमार को अपना नेता मानने को तैयार है.
जिसके बाद बीजेपी-जेडीयू के विधायक राज्यपाल से मिलने गए थे और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. नीतीश को सरकार बनाने का न्योता मिलने के बाद से ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भड़क गए थे और आधी रात को राजभवन पहुंचे थे लेकिन राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें दो टूक कह दिया कि आप लेट हैं और अब शपथ ग्रहण का न्योता दिया जा चुका है.
फिलहाल बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार बन गई है और नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं सुशील कुमार मोदी ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है.