पटना : बिहार में बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का फैसला लेने के बाद से ही नीतीश कुमार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आरजेडी के नेता तो उनके फैसले से दंग हैं ही, लेकिन उनकी खुद की पार्टी जेडीयू के नेता भी नीतीश के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार के कदम का विरोध किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है और बीजेपी पर जोरदार हमला भी बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को चुना था, बीजेपी और पीएम मोदी को नहीं.
उन्होंने नीतीश कुमार के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘नीतीश जी बिहार की जनता ने महागटबंधन को चुना है बीजेपी और बीजेपी/मोगी के विरोध में. नैतिकता यह कहती है कि आप पुनः बिहार की जनता का जनादेश लें.’
दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार के कदम को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा है, ‘क्या महागटबंधन करने के पहले लालू जी के परिवार के बारे में उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी?’
इतना ही नहीं उन्होंने बिहार के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर बिहार में राज्यपाल जी ने सरकारिया कमीशन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है. दिग्विजय ने कहा, ‘सिंगल लार्जेस्ट पार्टी आरजेडी को मौका नहीं दिया गया. बीजेपी का प्रजातंत्र में विश्वास ना पहले था ना अब है. इस कृत्य के लिए धिक्कार है.’
बता दें कि बिहार में बुधवार की शाम को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. जबकि बिहार में आरजेडी पहली बड़ी पार्टी है लेकिन सरकार बनाने का न्योता दूसरी बड़ी पार्टी जेडीयू को मिला.