बिहार में बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का फैसला लेने के बाद से ही नीतीश कुमार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आरजेडी के नेता तो उनके फैसले से दंग हैं ही, लेकिन उनकी खुद की पार्टी जेडीयू के नेता भी नीतीश के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार के कदम का विरोध किया है.
नितीश जी बिहार की जनता ने महागटबंधन को चुना है भाजपा और भाजपा/मोदी के विरोध में। नैतिकता यह कहती है कि आप पुनः बिहार की जनता का जनादेश लें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 27, 2017
नितीश जी का क़दम निराशाजनक है।क्या महागटबंधन करने के पहले लालू जी के परिवार के बारे में उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 27, 2017
एक बार फिर से बिहार में राज्यपाल जी ने सरकारिया कमीशन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 27, 2017
Single largest party RJD को मौक़ा नहीं दिया गया है। BJP का प्रजातंत्र में विश्वास ना पहले था ना अब है। इस कृत्य के लिए धिक्कार है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 27, 2017