राज्यसभा में घिरी मोदी सरकार, हाय हाय के नारे लगे

नई दिल्ली. 1993 में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन की फांसी के बाद गुरुवार के दिन राज्यसभा में मोदी सरकार का जमकर विरोध हुआ.

Advertisement
राज्यसभा में घिरी मोदी सरकार, हाय हाय के नारे लगे

Admin

  • July 30, 2015 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. 1993 में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन की फांसी के दिन गुरुवार को राज्यसभा में मोदी सरकार का जमकर विरोध हुआ. सदन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही पंजाब के गुरुदासपुर आतंकी हमले को लेकर बयान देने उठे तो विपक्षियों ने लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बयान देते हुए राजनाथ सिंह ने गुरदासपुर में सफल ऑपरेशन के लिए जवानों को बधाई दी.

बता दें 27 जुलाई के दिन आतंकियों ने पंजाब के गुरुदासपुर जिले के दीनानगर थाने में हमला किया था. तब प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर आतंकवादी चार से पांच की संख्या में थे और उन्होंने सेना की वर्दी पहन रखी थी. उनके पास स्वचालित हथियार थे. इस दिन करीब 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद आंतकियों को मार गिराया गया था. अब इस हमले की प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि लश्कर ए तैयबा के तीनों संदिग्ध आतंकवादियों ने पाकिस्तान के नजदीक बामियाल गांव से प्रवेश किया था.

Tags

Advertisement