पटना. बिहार में इस्तीफा दे चुके सीएम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी के समर्थन से गुरुवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण की खबरों के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से समय मांगा है.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के औपचारिक समर्थन के बाद राज्यपाल ने नीतीश कुमार को गुरुवार शाम 5 बजे शपथ ग्रहण का समय दिया है. नीतीश की नई सरकार में जेडीयू के अलावा बीजेपी के नेता बतौर मंत्री शामिल होंगे.
लेकिन इसी बीच नीतीश की पुरानी सरकार यानी आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस की महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.
तेजस्वी ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. उन्होंने कहा कि दावा पेश करने के लिए उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.
लालू के ‘हत्याचार’ आरोप का सच, सीताराम मर्डर केस में नीतीश के पास हाईकोर्ट का स्टे है
महागठबंधन में शामिल रही कांग्रेस ने कहा है कि वो तेजस्वी यादव के सरकार बनाने के दावे का समर्थन करेगी. ऐसे में जब शपथ ग्रहण का समय निर्धारित हो चुका है, तेजस्वी का ये दांव कितना काम करेगा, ये समय बताएगा.
सरसरी तौर पर जेडीयू और बीजेपी के विधायकों की संख्या को मिला दें तो बिहार विधानसभा में उनके पास बहुमत है. तेजस्वी के पास बहुमत का जादुई आंकड़ा दिख नहीं रहा.
नीतीश के इस्तीफे पर PM मोदी का ट्वीट बना रहा रिकॉर्ड, NaMo का 2nd सर्वोच्च रीट्वीट
बीजेपी के खिलाफ लड़कर जीते जेडीयू विधायकों के समर्थन का तेजस्वी का दावा नीतीश की पार्टी में टूट-फूट का इशारा करती है लेकिन पार्टी तोड़ने के लिए जितने विधायक चाहिए, उतने जेडीयू विधायक नीतीश का साथ छोड़ेंगे, इसमें संदेह है.
कुल मिलाकर गुरुवार को पटना में राजनीतिक घमासान अपने चरम पर होगा जब एक तरफ नीतीश कुमार नई सरकार के शपथ की तैयारी में लगे होंगे तो दूसरी तरफ राजभवन में तेजस्वी सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे होंगे. राज्यपाल ऐसी हालत में क्या करेंगे, इस पर सबकी नज़र होगी.
4 साल बाद नीतीश कुमार की ‘घर वापसी’, शाम 5 बजे लेंगे CM पद की शपथ
सीबीआई की एफआईआर में नाम आने के बाद से ही विवादों में घिरे तेजस्वी ने ट्वीट में ये भी दावा किया है कि बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीतकर आए जेडीयू के विधायक उनका समर्थन करेंगे.
ये बात जगजाहिर है कि नीतीश कुमार चाहते थे कि डिप्टी सीएम पद से तेजस्वी इस्तीफा दें तभी महागठबंधन सरकार चलेगी नहीं तो वो कड़ा और बड़ा फैसला करने वाले हैं.
नीतीश को BJP का समर्थन, नई सरकार में शामिल होंगे भाजपा के मंत्री
बुधवार को आरजेडी विधायक दल की बैठक के बाद जब लालू ने तेजस्वी के इस्तीफे से इनकार कर दिया तो जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश सीधे राज्यपाल के पास गए और अपना इस्तीफा सौंप दिया.
नीतीश के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल और दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें राज्य के तीन नेताओं की एक कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे का कदम उठाने का फैसला हुआ.
बिहार विधानसभा में किसके पास कितने MLA, ऐसे फिर से सरकार बनाएंगे नीतीश
देर शाम बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार को समर्थन का ऐलान कर दिया जिसके बाद ये बात सामने आ रही है कि गुरुवार शाम 5 बजे नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार की नई सरकार में बीजेपी और जेडीयू दोनों के 13-13 मंत्री शपथ लेंगे. नीतीश कुमार महागठबंधन में आने से पहले बीजेपी के साथ लंबे समय तक सरकार चला चुके हैं जिसमें बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम हुआ करते थे.
नीतीश कुमार 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उस समय गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट करने की बीजेपी की तैयारी के खिलाफ बीजेपी से रिश्ता तोड़कर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ शिफ्ट हो गए थे.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…