PM मोदी को शुक्रिया कहना नीतीश के जीवन का सबसे पॉपुलर ट्वीट, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पीएम मोदी की तरफ से ट्वीटर पर मिली बधाई के जवाब में जब ट्वीटर पर शुक्रिया कहा तो उस ट्वीट ने उनके ट्वीटर हिस्ट्री का अब तक का सारा रीट्वीट रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
PM मोदी को शुक्रिया कहना नीतीश के जीवन का सबसे पॉपुलर ट्वीट, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

Admin

  • July 26, 2017 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार की महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ट्वीटर पर मिली बधाई के जवाब में जब ट्वीटर पर शुक्रिया कहा तो उस ट्वीट ने उनके ट्वीटर हिस्ट्री का अब तक का सारा रीट्वीट रिकॉर्ड तोड़ दिया.
 
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के बधाई के जवाब में जो ट्वीट किया वो उनके खुद के ट्वीटर रीट्वीट के हिसाब से रिकॉर्डतोड़ है. आम तौर पर नीतीश कुमार के ट्वीट्स 100 से 1000 रीट्वीट तक बटोर पाते हैं. नीतीश के बहुत सारे ट्वीट तो 100 के अंदर रीट्वीट में ही सिमट जाते हैं. 
 
लेकिन जब पीएम मोदी को शुक्रिया कहते हुए नीतीश ने ट्वीट किया तो वो समाचार लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट हो चुका है. इसे 27 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
 
मई, 2010 में ट्वीटर पर आए नीतीश ने इस ट्वीट में लिखा, “हमने जो निर्णय लिया उस पर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद.”
 
पीएम मोदी ने नीतीश के इस्तीफा देने पर ट्वीट किया था, “भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.” मोदी का ये ट्वीट समाचार लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट यानी शेयर किया जा चुका है. इस ट्वीट को 74 हजार लोग लाइक का बटन दबाकर पसंद कर चुके हैं.
इस ट्वीट के बाद मोदी ने दूसरा ट्वीट किया, “देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की माँग है.” ये ट्वीट भी समाचार लिखे जाने तक 21 हजार रीट्वीट और 56 हजार लाइक बटोर चुका है.
 
खास बात ये है कि पीएम मोदी की की तरफ से ट्वीटर पर नीतीश कुमार को दी गई बधाई खुद मोदी के लिए भी उनके ट्वीटर इतिहास का दूसरे सबसे ज्यादा रीट्वीट वाला पोस्ट बन गया है.
 
पीएम मोदी का 16 मई, 2014 को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर किया गया ट्वीट ही एकमात्र ऐसा ट्वीट है जिसे नीतीश को बधाई वाले ट्वीट से ज्यादा शेयर किया गया है. ये अब तक 97 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुका है जबकि 68 हजार से ज्यादा लाइक इस पर आए हैं.

 

Tags

Advertisement