पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार के मुखिया के तौर पर नीतीश कुमार के इस्तीफा के बाद नीतीश को बीजेपी का समर्थन मिलने के आसार बढ़ गए हैं. ऐसा होता है तो बिहार में एक बार फिर जेडीयू-बीजेपी की सरकार वापसी करेगी जिससे पहले नीतीश विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.
बिहार में बीजेपी नेता सुशील मोदी के घर बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है. विधायक दल की बैठक के बाद सुशील मोदी ने कहा कि विधायक जो चुनकर आए हैं. वो अपना कार्यकाल पूरा करें. हमने कभी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग नहीं की थी. हम मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते.
मोदी ने कहा कि हम जेडीयू के साथ हैं. कांग्रेस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. नीतीश ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस्तीफा दिया गया. हम नहीं चाहते हैं कि बिहार में फिर से चुनाव हों. जो भी विधायक जीतकर आए हैं वे अपना कार्यकाल पूरा करें. केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा उस पर हम क्रियान्वन करेंगे.
दिल्ली में चल रही संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी राज्यपाल को नीतीश के समर्थन की चिट्ठी भेज दे. राज्यपाल को अगर बीजेपी विधायकों की तरफ से समर्थन की चिट्ठी जाती है तो राज्यपाल नीतीष का इस्तीफा स्वीकार करने के बदले उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करने कह सकते हैं. संख्याबल के हिसाब से जेडीयू और बीजेपी के विधायक आसानी से नीतीश को बहुमत दिला देंगे.
इससे पहले आरजेडी विधायक दल की बैठक के बाद लालू यादव ने दावा किया था कि महागठबंधन पर कोई खतरा नहीं है. लालू ने कहा था कि बीजेपी-आरएसएस महागठबंधन को तोड़ने में लगे हैं. लालू ने कहा था कि नीतीश ने कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा इसलिए इस्तीफे का सवाल नहीं उठता है.
लेकिन जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद कुछ ही घंटे में तस्वीर बदल गई और नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. लालू को भी इसका अंदेशा था इसलिए कल रांची में कोर्ट पेशी के लिए उन्होंने फ्लाइट का आज का टिकट कैंसिल करा दिया था ताकि वो पटना में और समय बिता सकें और सड़क मार्ग से रांची के लिए देर रात निकलें.
विधानसभा का समीकरण
बिहार विधानसभा (कुल 243 सीटें)
किसके पास कितनी सीटें ?
आरजेडी- 80
जेडीयू- 71
कांग्रेस- 27
बीजेपी- 58
बिहार विधानसभा (कुल 243 सीटें)
महागठबंधन के पास कितनी सीटें ?
आरजेडी-80
जेडीयू- 71 कुल = 178
कांग्रेस- 27 बहुमत के लिए चाहिए- 122
बिहार विधानसभा (कुल 243 सीटें)
महागठबंधन टूटने पर
जेडीयू- 71 कुल = 129
एनडीए- 58 बहुमत के लिए चाहिए- 122