Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम योगी का दूसरा अयोध्या दौरा, रामचंद्र परमहंस की पुण्यतिथि में लेंगे हिस्सा

सीएम योगी का दूसरा अयोध्या दौरा, रामचंद्र परमहंस की पुण्यतिथि में लेंगे हिस्सा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे आज अयोध्या के दौरे पर है. योगी के दौरे से पहले पूरा अयोध्या को भगवा रंग में रंग चुका है.

Advertisement
  • July 26, 2017 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अयोध्या : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे आज अयोध्या के दौरे पर है. योगी के दौरे से पहले पूरा अयोध्या को भगवा रंग में रंग चुका है. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि आंदोलन के अगुवाई करने वाले रामचंद्र परमहंस की 14वीं पुण्यतिथि में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
 
सीएम योगी अयोध्या के दिगंबर अखाड़े में ही रुकेंगे और वहीं भोजन और विश्राम करेंगे. इसके लिए अखाड़े के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है. 
 
योगी आदित्यनाथ अयोध्या में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिस हॉल में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे उस हॉल को केसरिया रंग से सजा दिया गया है. बरसात को देखते हुए सभास्थल की छत वाटर प्रूफ बनाई गई है. यह सब काम वहां के जिला अधिकारी की देख-रेख में चल रहा है.
 
 
बता दें कि जिन जिन रास्तों से योगी गुजरेंगे उन्हें या तो दोबारा से तैयार किया गया है, या फिर उनके गड्ढे भरे गए हैं. गौरतलब है कि पिछले 26 सालों में अयोध्या में पूजा-पाठ करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले कल्याण सिंह सरकार में कल्याण सिंह ने अयोध्या में पूजा-अर्चना की थी.

Tags

Advertisement