Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केंद्र पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- गोला बारूद नहीं है तो 3 साल में मजबूत सरकार ने किया क्या?

केंद्र पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- गोला बारूद नहीं है तो 3 साल में मजबूत सरकार ने किया क्या?

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना के साक्षात्कार में कहा है कि अगर देश के पास पर्याप्त गोला बारूद नहीं है तो तीन साल में इस मजबूत सरकार ने किया क्या है?

Advertisement
  • July 25, 2017 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना के साक्षात्कार में कहा है कि अगर देश के पास पर्याप्त गोला बारूद नहीं है तो तीन साल में इस मजबूत सरकार ने किया क्या है?
 
ठाकरे ने कहा, ‘पाकिस्तान और चीन की चुनौती पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है और अपने पास युद्ध में लगनेवाले हथियार, गोला बारूद का जखीरा नहीं है, फिर तीन वर्षो में मजबूत सरकार ने क्या किया?’
 
उन्होंने कहा कि चीन से सरकार कहती है कि भारत अब 1962 का भारत नहीं रह गया. यह कहते समय बंदूक में गोलियां बारूद कितनी है इसका ध्यान रखते हुए बोलना चाहिए था. ठाकरे ने कहा, ‘चुनाव विज्ञापनबाजी, झूठे आश्वासनों पर भले ही जीता हो लेकिन युद्ध इस तरह से नहीं जीता जा सकता. माफ करो, मैं देश की सुरक्षा को लेकर जरा तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं.’  
 
 
उन्होंने कहा, ‘शिवसेना किसी को भी टक्कर देने और किसी से भी टक्कर लेने के लिए तैयार है, शिवसेना को गुंडों की जरूरत नहीं है, शिवसेना मर्द है, लेकिन मेरी अपेक्षा है कि गुंडों को तुमने वाल्मीकि बनाया. इन सभी वाल्मीकियों को एकजुट करके तुम राम मंदिर तो बनाओ. रामायण लिखने के काबिल नहीं हो तो कम से कम राम मंदिर तो बनाओ. ये लोग राम मंदिर बनाएंगे क्या?’ 

Tags

Advertisement