Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • फिर बढ़ी मीसा और उनके पति की मुश्किलें, पालम फार्म हाऊस जब्त करेगी ED

फिर बढ़ी मीसा और उनके पति की मुश्किलें, पालम फार्म हाऊस जब्त करेगी ED

नई दिल्ली : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी और सीबीआई के छापों के बाद उनके एक के बाद एक फार्म हाउस जब्त करने की प्रक्रिया ईडी शुरु कर चुका है. अब खबरें आ रही है कि मीसा भारती का पालम वाला […]

Advertisement
  • July 24, 2017 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी और सीबीआई के छापों के बाद उनके एक के बाद एक फार्म हाउस जब्त करने की प्रक्रिया ईडी शुरु कर चुका है. अब खबरें आ रही है कि मीसा भारती का पालम वाला फार्म हाउस भी ईडी जब्त करेगा. ये फार्म हाउस मीसा और उनके पति के नाम पर है.
 
बताया जा रहा है कि ईडी मनी लांड्रिग एक्ट ये कार्रवाई करेगा. वहीं ईडी ने फिर से मीसा के पति शैलेश से पूछताछ की तैयारी शुरु कर दी है. माना जा रहा है कि दोनों के द्वारा पहले दिए गए जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं है. 
 
बताया जा रहा है कि ये फार्म हाउस शैल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा गया था. चार शैल कंपनियों के जरिए एक करोड बीस लाख रुपया आया था. इसी पैसे से पालम वाला फार्म हाऊस खरीदा गया था.
 
 
बता दें कि ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी. मीसा-शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी आरोपपत्र दायर कर चुका है. राजेश अग्रवाल अभी तिहाड जेल में है.

Tags

Advertisement