Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • इस्तीफा नहीं दिया है, जिम्मेदारी कम करने के लिए चिट्ठी लिखी है: अंबिका

इस्तीफा नहीं दिया है, जिम्मेदारी कम करने के लिए चिट्ठी लिखी है: अंबिका

कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी ने इस्तीफे की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि कार्यभार कम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते कर्यभार कम करने के लिए चिट्ठी लिखी थी.

Advertisement
  • July 21, 2017 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी ने इस्तीफे की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि कार्यभार कम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते कर्यभार कम करने के लिए चिट्ठी लिखी थी.
 
अंबिका सोनी ने कहा, ‘मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना कार्यभार कम करवाना चाहती हूं, इसलिए पार्टी से निवेदन किया है कि मुझे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी पद से कार्यमुक्त किया जाए.’
 
बता दें कि इससे पहले यह खबर आई थी कि कांग्रेस की महासचिव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. खबर आई थी कि अंबिका सोनी ने हिमाचर प्रदेश, उत्तराखंड समेत जम्मू कश्मीर की प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब अंबिका सोनी ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.
 
इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह आगे भी कांग्रेस के लिए काम करती रहेंगी. इसके साथ ही अंबिका ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी की महासचिव बनी रहेंगी.
 
कौन हैं अंबिका सोनी ?
अंबिका सोनी का नाम कांग्रेस के बड़े नेताओं की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने पंद्रहवी लोकसभा में सूचना एवं प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभाला था. वह फिलहाल पंजाब की ओर से राज्यसभा में सांसद हैं.

Tags

Advertisement