कांग्रेस ने हिटलर और मां काली से की किरण बेदी की तुलना, जगह-जगह चिपकाए पोस्टर

पुडुचेरी में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहीं किरण बेदी को कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर्स में हिटलर और मां काली बताया गया है. किरण बेदी ने खुद इन पोस्टर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
कांग्रेस ने हिटलर और मां काली से की किरण बेदी की तुलना, जगह-जगह चिपकाए पोस्टर

Admin

  • July 21, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पुडुचेरी : पुडुचेरी में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहीं किरण बेदी को कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर्स में हिटलर और मां काली बताया गया है. किरण बेदी ने खुद इन पोस्टर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
 
उन्होंने खुद आज अखबारों के कुछ ऐसे हिस्से ट्वीट किए हैं जिसमें ऐसे पोस्टर छपे हैं जिनमें किरण बेदी की तुलना हिटलर और मां काली से की है. केंद्र से नामित तीन विधायकों को मनोनीत करने की प्रक्रिया के खिलाफ किरण बेदी कांग्रेस के निशाने पर हैं. कांग्रेस ने उनके रवैए को तानाशाही पूर्ण बताया है.
 
किरण बेदी ने जिन तीन विधायकों को पुडुचेरी विधानसभा की सदस्या दिलाई है उनमें बीजेपी प्रेजिडेंट वी. सामीनाथन, एस. सेल्वागणपति और केजी शंकर शामिल हैं. कांग्रेस ने इन विधायकों की शपथ का विरोध किया था. सीएम वी नारायणसामी और अन्य कांग्रेस विधायकों ने बेदी का विरोध किया था.
 
इसके अलावा कांग्रेस ने किरण बेदी के काम को तानाशाहीपूर्ण बताते हुए पुडुचेरी बंद का भी आयोजन किया था और अब किरण बेदी का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने पोस्टर निकालने शुरू कर दिए हैं.
 
किरण बेदी ने खुद ट्वीट करते हुए ये पोस्टर्स शेयर किए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पोस्टर्स की एक सीरिज निकाली जा रही है. 
 

Tags

Advertisement