Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से आज जल रहा है कश्मीर : राहुल गांधी

पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से आज जल रहा है कश्मीर : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी कश्मीर को संभाल नहीं पाए और उनकी गलत नीतियों की वजह से जम्मू कश्मीर आज जल रहा है.

Advertisement
  • July 21, 2017 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी कश्मीर को संभाल नहीं पाए और उनकी गलत नीतियों की वजह से जम्मू कश्मीर आज जल रहा है.
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं काफी समय से कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी जी और एनडीए की नीतियों ने जम्मू कश्मीर को जला दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि चीन से, पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. मेरी राय है कि कश्मीर भारत का हिस्सा है तो ये हमारा अंदरूनी मामला है इसमें दूसरे देशों का कुछ लेनादेना नहीं होना चाहिए.’
 
इससे पहले भी राहुल गांधी ने अमरनाथ हमले के बाद पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से कश्मीर में आतंकवाद को शह मिली है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का क्षणिक लाभ देश के लोगों पर भारी पड़ रहा है. राहुल ने एक ओर ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी का निजी लाभा = भारत का रणनीति नुकसान + निर्दोष भारतीयों के खून का त्याग. 
 
राहुल गांधी के इस बयान का बीजेपी नेताओं ने जमकर विरोध किया था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि कश्मीर की समस्या तो नेहरू-गांधी परिवार की देन है. वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनका दिमाग नानी के घर जाकर भी ठीक नहीं हुआ.

Tags

Advertisement