अहमदाबाद : राष्ट्रपति चुनाव के बाद गुजरात में सियासी घमासान तेज होती दिख रही है. कहा जा रहा है कि गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला आज अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वाघेला ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर आज कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया है. वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के बाद शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस छोड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा का चुनाव होने वाला है और वाघेला चाहते हैं कि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करे, लेकिन फिलहाल कांग्रेस इस मुद्दे पर दो गुटों में बंटी हुई दिख रही है. शंकर सिंह वाघेला बनाम भरत सिंह सोलंकी.
पिछले कई दिनों से ही सियासी हलकों में इस बात की हलचल है कि वाघेला कांग्रेस हाईकमान से खासा नाराज चल रहे हैं. कई दिनों से यह खबर आ रही है कि वाघेला कांग्रेस को बाय-बाय कहने वाले हैं. हालांकि वाघेला कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया था. उन्होंने इस खबर को महज अफवाह बताई थी, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबर सामने आने के बाद वाघेला का कांग्रेस छोड़ना लगभग तय माना जा रहा है.
सूत्रों से खबर आई है कि कांग्रेस के 11 विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया है. सूत्रों का कहना है कि शंकर सिंह वाघेला और महेंद्र सिंह वाघेला ने भी रामनाथ कोविंद को वोट दिया था.