RJ मलिष्का के बहाने कांग्रेस ने शिवसेना पर साधा निशाना, जारी किया ‘BMC पर भरोसे’ का ये गाना

बीएमसी की ओर से रेडियो जॉकी मलिष्का के खिलाफ 500 करोड़ का नोटिस जारी करने के बाद से इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. पॉलिटिकल पार्टियों ने इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंकनी शुरू कर दी है.

Advertisement
RJ मलिष्का के बहाने कांग्रेस ने शिवसेना पर साधा निशाना, जारी किया ‘BMC पर भरोसे’ का ये गाना

Admin

  • July 21, 2017 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : बीएमसी की ओर से रेडियो जॉकी मलिष्का के खिलाफ 500 करोड़ का नोटिस जारी करने के बाद से इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. पॉलिटिकल पार्टियों ने इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंकनी शुरू कर दी है. मुंबई में कांग्रेस ने आरजे मलिष्का के बहाने बीएमसी की सत्ता पर बैठी शिवसेना पर जमकर निशाना साधा है.
 
 
कांग्रेस फिल्म और टीवी यूनियन ने मलिष्का के गाने की तरह ही बीएमसी के खिलाफ एक नया गाना बनाकर जारी किया है. इस वीडियो में कांग्रेस ने बीएमसी पर मुंबई के गड्ढों और अन्य समस्याओं को लेकर हमला किया है. वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता ‘BMC पर भरोसा नहीं क्या’ गाते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस फिल्म और टी वी यूनियन ने बीती रात में बीएमसी के खिलाफ पोस्टर्स भी लगाए हैं.
 
 
बता दें कि आरजे मलिष्का ने अपनी रेडियो टीम के साथ मराठी भाषा में एक गाना रिलीज किया था. इसमें उन्होंने मानसून में BMC की तैयारियों की पोल खोली थी. गाना सामने आने के बाद से ही मलिष्का BMC और शिवसेना के निशाने पर आ गई थीं. जिसके बाद बीएमसी आधिकारियों ने दावा किया कि मलिष्का के घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला था. जिस पर बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए मलिष्का के खिलाफ 500 करोड़ का नोटिस भेजा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लार्वा के बहाने मलिष्कार पर कार्रवाई की गई है?
 
 
वहीं मलिष्का के गाने का जवाब देने के लिए शिवसेना ने भी एक गाना आरजे के लिए बनाया था. ये गाना शिवसेना नगरसेविका किशोरी पेडणेकर ने गाया था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि मुंबई में तेज बारिश हो रही है तो क्या उसके लिए बीएमसी जिम्मेदार है. हर जगह बीएमसी जिम्मेदार कैसे हो सकती है. एक तरह से उद्धव ने बीएमसी का समर्थन किया था.

 

Tags

Advertisement