नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के राज्यसभा से इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है. इस मामले में मायावती ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी जहां उन्होंने एक लाइन में लिखकर दोबारा इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उनके इस्तीफे को मंजूरी दी गई.
इससे पहले मायावती ने तीन पेज का इस्तीफा दिया था लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं हुआ था. यह कहा गया था कि मायावती का इस्तीफा तय प्रारूप में नहीं है, इसलिए उसे मंजूर नहीं किया जा सकता. यही वजह थी कि मायावती ने दोबारा इस्तीफा दिया और निश्चित प्रारूप में दिया.
बता दें कि मंगलवार को सहारनपुर हिंसा के मुद्दे पर सदन में ना बोलने दिए जाने की वजह से मायावती भड़क गई थीं और इस्तीफे की धमकी देकर सदन से बाहर निकल आई थीं.
मायावती ने कहा था कि सहारनपुर हिंसा मामले में मेरी बात नहीं सुनी जा रही है. इसलिए मुझे सदन की सदस्य बने रहने का अधिकार नहीं है, मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगी. इसके अलावा मायावती ने राज्य सरकार पर सहारनपुर हिंसा पीड़ितों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पीड़ितों को बीजेपी शासित राज्य सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है. साथ ही बीएसपी के द्वारा हिंसा पीड़ितों के लिए जारी राहत को भी प्रशासन ने रोक दिया. जिसके विरोध में इस्तीफा दिया जाएगा.