पटना: बिहार में मची सियासी घमासान की वजह बनें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्यसभा से मायावती की इस्तीफे पर लालू यादव के समर्थन पर कहा कि हां ये सच है कि लालू यादव ने मायावती को फोन किया था और उन्हें समर्थन का की बात कही.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमे जो जनादेश दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए. पता नहीं कुछ लोग क्यों साजिश करके भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन पहले से एक था, है और एक रहेगा.
बता दें कि तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उनके ठिकानों और घरों पर छापेमारी के बाद उनसे इस्तीफे की मांग हो रही थी, लेकिन बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ बंद कमरे में बैठक के बाद कहा कि आरोप लगने के बाद सीएम वीरभद्र ने इस्तीफा नहीं दिया था, तो फिर वे क्यों दें.
बता दें कि कल बसपा सुप्रीमो मायावती के इस्तीफे के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार से राज्यसभा दोबारा भेजने की पेशकश की थी. साथ ही मायावती के इस फैसले का समर्थन किया था.