10 बजे विपक्षी नेताओं की बैठक आज, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति होगी तैयार !

संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज 10 बजे विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे. इस बैठक में चीन और कश्मीर के बिगड़ते हालात पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है.

Advertisement
10 बजे विपक्षी नेताओं की बैठक आज, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति होगी तैयार !

Admin

  • July 18, 2017 4:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज 10 बजे विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे. इस बैठक में चीन और कश्मीर के बिगड़ते हालात पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज की कार्यवाही में विपक्ष चीन और कश्मीर मुद्दे पर सरकार की जमकर घेराबंदी करेगा. इसके साथ ही देश में किसानों की स्थिती, मॉब लिचिंग, बॉर्डर पर तनाव को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है.
 
सोमवार को संसद के मानसून सत्र का पहला दिन था. इस दिन की कार्यवाही शहीदों को, अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई थी. 
 
वहीं सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी कर ली है. सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी की भी बैठक हुई थी, जिसमें विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की गई थी.

Tags

Advertisement