Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रविवार को CM नीतीश ने बुलाई JDU विधायकों की बैठक, तेजस्वी यादव पर हो सकता है फैसला

रविवार को CM नीतीश ने बुलाई JDU विधायकों की बैठक, तेजस्वी यादव पर हो सकता है फैसला

जनता दल यूनाइटेड ने सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर कल यानी कि रविवार को विधायकों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
  • July 15, 2017 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना :बिहार में सियासी घमासान जारी है. राजद-जदयू विवाद मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. तेजस्वी के इस्तीफे पर लालू के सफाई के बाद अब फैसला नीतीश कुमार को करना है. यही वजह है कि जनता दल यूनाइटेड ने सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर कल यानी कि रविवार को विधायकों की बैठक बुलाई है.  
 
बताया जा रहा है कि रविवार को जदयू विधायकों की होने वाली बैठक में तेजस्वी यादव के ऊपर पार्टी और सीएम नीतीश कुमार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कुछ फैसला ले सकते हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार के पास दो ही ऑप्शन हैं. या तो वे लालू यादव की शर्त मान लें या फिर गठबंधन तोड़ दें.
 
 
हालांकि, खबर ये भी है कि रविवार शाम को पटना में राजद और कांग्रेस ने विधायक दल की संयुक्त बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि ये बैठक मुख्य रूप से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है. मगर इस बैठक में तेजस्वी यादव प्रकरण पर भी बातचीत हो सकती है. 
 
बता दें कि इससे पहले कल लालू प्रसाद ने कहा था कि उनके संपत्ति का ब्योरा सीएम नीतीश कुमार और जनता के सामने है और तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं, बिहार बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद-जदयू विवाद को राजनीतिक साजिश करार दिया था. 
 
 
 

Tags

Advertisement