Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम महबूबा बोलीं- कश्मीर में तनाव के पीछे चीन का भी हाथ, नहीं हटेगी धारा 370

सीएम महबूबा बोलीं- कश्मीर में तनाव के पीछे चीन का भी हाथ, नहीं हटेगी धारा 370

जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ते तनाव के मुद्दे को लेकर आज राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने कश्मीर के हालात पर गहरी चर्चा की.

Advertisement
  • July 15, 2017 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ते तनाव के मुद्दे को लेकर आज राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने कश्मीर के हालात पर गहरी चर्चा की.
 
मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए महबूबा ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है उसमें बाहर की ताकतें भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में तनाव के पीछे चीन का भी हाथ है. कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगी.’
 
महबूबा ने कश्मीर में चीन के हस्तक्षेप के मुद्दे पर सभी दलों के एकजुट होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि इस बात की खुशी है कि इस मामले में सभी दल एक साथ हैं और कश्मीर समस्या का मिलकर मुकाबला कर रहे हैं.
 
बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सरकार ने शुक्रवार को विपक्ष के सामने अपनी बात रखी. जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को एकजुटता का आश्वासन दिया.

Tags

Advertisement