Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चाचा-भतीजे की राहें जुदा, अखिलेश मीरा तो शिवपाल कोविंद के साथ !

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चाचा-भतीजे की राहें जुदा, अखिलेश मीरा तो शिवपाल कोविंद के साथ !

एक ओर जहां सपा प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दे रहे हैं तो वहीं शिवपाल यादव एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • July 15, 2017 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुलायम परिवार में एक बार फिर दो फाड़ होता दिख रहा है. चाचा-भतीजे की राहें एक बार फिर जुदा हो गई हैं. 
 
एक ओर जहां सपा प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दे रहे हैं तो वहीं शिवपाल यादव एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के साथ नजर आ रहे हैं.
 
शिवपाल ने खुद कहा है कि अभी फिलहाल उनसे रामनाथ कोविंद ने ही वोट मांगा है. उन्होंने कहा, ‘अभी मुझसे तो केवल रामनाथ कोविंद ने वोट मांगा है. मैंने मन बना लिया है जिसने अभी तक मांगा है उसी का मान बढ़ाया जाएगा.’ इसके साथ ही शिवपाल ने विधायकों से भी कोविंद को समर्थन देने की अपील की है.
 
उन्होंने कहा कि कोविंद ने उनसे और नेताजी दोनों से समर्थन मांगा है तो उनको समर्थन दिया जाएगा. शिवपाल ने कहा, ‘मीरा कुमार ने ना तो मुलायम सिंह यादव जी से और ना ही मुझसे कोई समर्थन मांगा है.’
 
बता दें कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. अखिलेश ने भी मीरा को समर्थन देने की बात की घोषणा की थी.

Tags

Advertisement