पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच सुलह की खबरों के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि ना तो उनकी सोनिया गांधी से कोई बात हुई है और ना ही तेजस्वी इस्तीफा देंगे.
रांची में चारा घोटाला मामले की सुनवाई के बाद पटना लौटने पर लालू ने कहा कि सिर्फ एफआईआर होने से कोई इस्तीफा नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन अटूट है और आरजेडी कभी आगे बढ़कर महागठबंधन नहीं तोड़गा.
उन्होंने कहा कि वो और उनके बच्चे कई बार आरोप पर सफाई दे चुके हैं और अब दोबारा कोई सफाई नहीं देंगे. अब जो सफाई देनी होगी वो सीबीआई और आयकर विभाग को देंगे.
लालू ने कहा कि उनकी और उनके बच्चों की चल-अचल संपत्ति इंटरनेट पर मौजूद है और खुद नीतीश कुमार अपने सारे मंत्रियों की संपत्ति का हिसाब रखते हैं. सोनिया के फोन के सवाल पर लालू ने कहा कि उनकी सोनिया से कोई बात नहीं हुई है. अगर नीतीश कुमार की सोनिया से बात हुई हो तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार से कोई दूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में संघ और बीजेपी को पांव रखने की जगह नहीं देंगे. लालू ने कहा कि 16 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए आरजेडी विधायकों की बैठक बुलाई गई है.