नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगठन को मजबूत करने के लिए दो दिनों तक दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष आज एनडीएमसी कनवेशन सेंटर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती का मंत्र दिया.
एमसीडी में चुनाव में मिली जीत के बाद दिल्ली में हुए कामकाज की रिपोर्ट पर चर्चा के साथ-साथ लोगों से रुबरू होकर दिल्ली के हालात के बारे में चर्चा की. इस मौके पर दिल्ली के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने इंडिया न्यूज/इनखबर से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी अध्यक्ष का दो दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम सभी राज्यों के लिए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या टूट जाएगा महागठबंधन? बीजेपी ने नीतीश को दिया बाहर से समर्थन का प्रस्ताव
जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और रणनीति पर चर्चा होगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस बीजेपी अध्यक्ष के दो दिवसीय प्रवास पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे बीच रहेंगे और विस्तार योजना को और प्रबल कैसे बनाया जाए, उसके लिए गुर सिखाएंगे.
रही बात पार्टी में अनबन की तो वो नहीं है. हालांकि सीएम के सवाल पर मनोज तिवारी कुछ भी नहीं बोले. इस मौके पर अमित शाह के साथ रामलाल, दिल्ली संगठन मंत्री सिद्धार्थन, दिल्ली बीजेपी सांसदों के अलावा विजय गोयल समेत मेयर और पार्षद मौजूद रहे.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…