राजद-जदयू विवाद पर बोले शॉटगन – ये किसी की राजनीतिक चाल हो सकती है

बिहार में महागठबंधन पर गहमा-गहमी जारी है. बिहार में जारी राजनीतिक सरगर्मी और विवाद के बीच बिहार बीजेपी के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा राजद-जदयू विवाद को किसी की साजिश करार दिया है.

Advertisement
राजद-जदयू विवाद पर बोले शॉटगन – ये किसी की राजनीतिक चाल हो सकती है

Admin

  • July 14, 2017 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार में महागठबंधन पर गहमा-गहमी जारी है. बिहार में जारी राजनीतिक सरगर्मी और विवाद के बीच बिहार बीजेपी के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा राजद-जदयू विवाद को किसी की राजनीतिक साजिश करार दिया है. 
 
उन्होंने कहा है कि ‘यह कुछ लोगों की साजिश हो सकती है, इसलिए अभी इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या होता है. बता दें कि तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दवाब बन रहा है. साथ ही जदयू ये चाहती है कि तेजस्वी सहित लालू जनता के सामने अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई दें.
हालांकि, बिहार में महागठबंधन पर जारी उठा-पटक में नीतीश कुमार की चुप्पी अभी कायम है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अभी स्थिति समझने की कोशिश कर रहे हैं और उसके बाद ही गठबंधन को लेकर कुछ फैसला लेंगे. 
 
 
बताया ये भी जा रहा है कि अगर तेजस्वी यादव इस्तीफा देते हैं तो उनके साथ राजद के सभी मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों की मानें तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये भी है कि नीतीश या तो इस्तीफा तेजस्वी का इस्तीफा लेंगे या फिर वो गठबंधन तोड़ सकते हैं. 
 
बता दें कि रेलवे होटल टेंडर घोटाले में फंसे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम पर बिहार में महागठबंधन की दरार गहरी होती जा रही है. नीतीश कुमार ने तेजस्वी को भ्रष्टाचार के मामले में खुद को पाक साफ साबित करने के लिए अल्टीमेटम दिया है. नीतीश ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे लालू और तेजस्वी से क्या चाहते हैं. 
 
 

Tags

Advertisement