लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए उनके ही विधायक बड़ी मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं. योगी के विधायक और बीजेपी नेता बृजभूषण राजपूत ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है.
बृजभूषण ने कहा है कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो हज यात्रा रोक दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे भगवान राम के मंदिर को बनने में वो व्यवधान पहुंचाएंगे तो हम भी उनकी हज यात्रा में व्यवधान पहुंचाएंगे.’ हालांकि बीजेपी ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.
बृजभूषण हमीरपुर के चरखारी से विधायक हैं. दरअसल उन्होंने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उन्होंने आतंकियों के साथ-साथ भारत में रह रहे मुसलमानों पर भी निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था कि देश में 100 करोड़ हिंदू रहते हैं, अगर चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि ओवैसी हिंदुओं को अपमानित करता रहता है, सरकार चुपचाप सुनती रहती है, न्यायालय भी ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ नहीं करता है, ऐसे में उन लोगों का हौसला बढ़ जाता है.