Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुंबई दौरे पर उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री नहीं जाएंगे रामनाथ कोविंद

मुंबई दौरे पर उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री नहीं जाएंगे रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद मुंबई यात्रा के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री नहीं जाएंगे

Advertisement
  • July 13, 2017 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद मुंबई यात्रा के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री नहीं जाएंगे. रामनाथ कोविंद शनिवार को मुंबई यात्रा पर रहेंगे. इससे पहले उनके तय कार्यक्रमों की जानकारी के लिए विधायक राज के पुरोहित की ओर से जारी शेड्यूल में बताया गया है कि रामनाथ कोविंद कब कितने बजे कहा-कहा जाएंगे.

इस शेड्यूल में मोतीश्री के नाम का जिक्र नहीं है. रामनाथ कोविंद यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को 10 बजे मुंबई पहुंचेंगे. उसके बाद 10.30 बजे दक्षिण मुंबई के गरवारे क्लब के रवाना होंगे और 11.30 बजे वो क्लब पहुंच जाएंगे. जाएंगे और वहां सूबे के बीजेपी विधायकों और सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे. 

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में दरार ! रामनाथ कोविंद के सपोर्ट पर लालू के विधायक ने CM नीतीश को बताया ठग

उसके बाद वहीं वो वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि जब रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा हुई थी तो शुरुआत में शिवसेना ने नाखुशी जाहिर की थी लेकिन बाद में उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श कर उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी.रामनाथ कोविंद के मोतीश्री न जाने को लेकर फिलहाल शिवसेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

ये रहा दौरे का शेड्यूल

Tags

Advertisement