नई दिल्ली : कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है तो वहीं खबर है कि आज बीजेपी भी एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. इसी को लेकर फिलहाल मंथन जारी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस वक्त संघ के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. इस वक्त भईया जी जोशी के साथ शाह की मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में डॉ कृष्ण गोपाल भी मौजूद हैं.
सूत्रों के मानें तो बीजेपी गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के नाम पर चर्चा कर रही है.
वहीं विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. विपक्ष ने महात्मा गांधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि गोपाल कृष्ण गांधी महात्मा गांधी के परपोते हैं. वह 2004 से 2009 तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी थे. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति के सचिव के पद पर रहते हुए भी सेवाएं दी हैं.