Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी को स्मृति ने दिया जवाब, कहा- नेहरू-गांधी परिवार की देन है कश्मीर का मुद्दा

राहुल गांधी को स्मृति ने दिया जवाब, कहा- नेहरू-गांधी परिवार की देन है कश्मीर का मुद्दा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कश्मीर की समस्या तो नेहरू-गांधी परिवार की देन है.

Advertisement
  • July 13, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कश्मीर की समस्या तो नेहरू-गांधी परिवार की देन है. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के उस ट्वीट पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. 

स्मृति ईरानी ने कहा कि रणनीतिक और बहुत प्रसिद्ध अवकाश से लौटने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करना तय किया और वह भी तब जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है.
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने निजी लाभ की बात कही है, देश में हर कोई जानता है और इतिहास ने हमें सबूत दिए हैं कि कश्मीर की चुनौती हमें नेहरू-गांधी परिवार ने ही दी है.
 
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर भी सवाल खड़ा किया है. रिपोर्ट्स के माने तो अय्यर ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल में ये बात कही थी कि पीएम मोदी को पद से हटाने की जरूरत है ताकि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू की जा सके. 
 
इस पर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यहां कुछ सवालों के जवाब देना जरूरी है. अय्यर ने पाकिस्तान से पीएम मोदी को हटाने की जरूरत के बारे में बात की थी ताकि कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सके. क्या ये सब राहुल गांधी के निजी लाभ के लिए रणनीति थी या फिर कोई राजनीतिक रणनीति थी?’
 
बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से कश्मीर में आतंकवाद को शह मिली है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का क्षणिक लाभ देश के लोगों पर भारी पड़ रहा है. राहुल ने एक ओर ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी का निजी लाभा = भारत का रणनीति नुकसान + निर्दोष भारतीयों के खून का त्याग. 

Tags

Advertisement