नई दिल्ली : कांग्रेस की ओर से विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने के बाद अब बीजेपी भी जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने वाली है. रिपोर्ट्स की मुताबिक बीजेपी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर संघ ने मुहर लगा दी है.
उम्मीदवार के नाम पर संघ की मुहर लगने के बाद अब बीजेपी गुरुवार को नाम का ऐलान करेगी. इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. जिसके बाद अब ये कहा जा रहा है कि आरएसएस ने बीजेपी के उम्मीदवार के नाम के लिए अपनी मुहर लगा दी है.
वहीं विपक्ष ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. विपक्ष ने महात्मा गांधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का ऐलान किया था. सोनिया के नेतृत्व में मंगलवार को विपक्ष की बैठक हुई थी. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने नाम का ऐलान किया था.
बता दें कि गोपाल कृष्ण गांधी महात्मा गांधी के परपोते हैं. वह 2004 से 2009 तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी थे. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति के सचिव के पद पर रहते हुए भी सेवाएं दी हैं.