मुंबई : शिवसेना ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि देश में 56 इंच के फौलादी सीनेवाले पीएम का शासन होने के बाद भी जम्मू कश्मीर में रक्तपात का सैलाब आया है.
शिवसेना ने कहा है कि देश में जीएसटी लागू कर दिया गया है, लेकिन कश्मीर में ऐसा नहीं हुआ है क्योंकि वहां धारा 370 की मस्त जारी है, अगर पाकिस्तान और आतंकियों को करारा जवाब देना है तो जम्मू कश्मीर से केंद्र सरकार को धारा 370 हटाना होगा, और दुनिया को दिखाना होगा कि जम्मू कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है.
इसके अलावा शिवसेना ने कहा, ‘देश में हिम्मतवालों का शासन है. केंद्र में मोदी की मजबूद और जम्मू कश्मीर में पीडीपी बीजेपी का फौलादी शासन होते हुए भी रक्तपात का सैलाब आया हुआ है, इसकी हमें चिंता है. कश्मीर घाटी में आज किसी का भी शासन नहीं है, वहां उधम मचाने वाले आतंकियों की सरकार शासन कर रही है.’
शिवसेना ने कहा कि आतंकियों की सरकार को खत्म करने के लिए 56 इंच का फौलादी सीना चाहिए, मोदी के रूप में लोगों ने लाया भी, फिर भी कश्मीर में जवानों की शहादत और निरपराधियों का रक्तपात रुका नहीं, इसका जवाब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू साहब नही देंगे.
शिवसेना ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि केंद्र ने
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले का जवाब नहीं दिया हो, सरकार ने तत्काल ट्वीट कर सटीक जवाब दिया है. सरकार ने ट्वीट किया है कि हिंदुस्तान डरेगा नहीं, झुकेगा नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कायराना हमले का निषेध जताया है.