Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • श्योपुर में भरभरा कर गिरा ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच, 8 लोग घायल

श्योपुर में भरभरा कर गिरा ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच, 8 लोग घायल

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच भरभरा कर टूट गया. सिंधिया किसान जनाक्रोश रैली को संबोधित करने श्योपुर पहुंचे थे.

Advertisement
  • July 12, 2017 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्योपुर : मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच भरभरा कर टूट गया. सिंधिया किसान जनाक्रोश रैली को संबोधित करने श्योपुर पहुंचे थे.
 
श्योपुर के वीरपुर में सिंधिया रैली को संबोधित कर रहे थे, लेकिन मंच पर इतनी ज्यादा भीड़ चढ़ गई थी कि मंच टूट गया. गनीमत रही कि समय रहते सिंधिया मंच से कूद गए.
 
मंच के नीचे कई मीडियाकर्मी भी दब गए. हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. मंच टूटने के वजह से रैली में काफी भगदड़ भी मच गई थी.
 
दरअसल मध्य प्रदेश में किसानों के हक के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया जगह-जगह पर रैली और जनसभा कर रहे हैं. इसी के चलते श्योपुर के वीरपुर में भी सिंधिया का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 
 
कार्यक्रम के लिए जो मंच तैयार किया गया था वह एक बार में केवल 30 लोगों का भार ही सह सकता था, लेकिन उसमें 250 से ज्यादा कांग्रेसी चढ़ गए जिसकी वजह से मंच टूट गया.

Tags

Advertisement