पटना : बिहार की राजनीति में जारी उथल-पुथल पर विराम लगता दिख रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की बात को नकार दिया है और उप मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी ने उन्हें और समय देने का फैसला किया है.
ऐसे कायास लगाए जा रहे थे कि जदयू की मीटिंग में तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दवाब बनाया जा सकता है. मगर अब स्थिति साफ होती नजर आ रही है कि तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
जदयू की मीटिंग खत्म हो चुकी है और अभी तक महागठबंधन और तेजस्वी यादव को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो जदयू ने तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री के रूप में और समय देने का फैसला किया है.
हालांकि, जदयू के नेता रमई राम ने कहा है कि चार दिन बाद हम तेजस्वी यादव पर एक बार फिर से विचार करेंगे.
साथ ही जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ‘हम गठबंधन का पालन करना जानते हैं. उम्मीद है जिनपे आरोप लगे हैं वो तथ्य पब्लिक डोमेन में देंगे.’
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज थी कि आज जदयू की बैठक में नीतीश कुमार कोई ठोस कमद उठा सकते हैं और महागठबंधन पर कोई अहम फैसला ले सकते हैं.