मुंबई : महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक नितेश राणे समेत 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. राणे के ऊपर अफसर पर मछली फेंकने का आरोप है.
कणकवली सीट से कांग्रेस विधायक नितेश राणे का एक वीडियो कुछ दिनों पहले खासा वायरल हुआ था. जिसमें वह मत्स्य विभाग के एडिशनल कमिश्नर के मुंह पर मछली फंकते दिखाई दे रहे थे. बता दें कि मछुआरों की समस्याओं को लेकर राणे अफसर के पास पहुंचे थे.
इस घटना के बाद मत्स्य विभाग के एडिशनल कमिश्नर प्रदीप वस्त ने राणे और उनके साथ आए उनके 23 साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आज राणे की गिरफ्तारी की गई है. उनकी सेशन कोर्ट में पेशी भी होगी.
दरअसल 6 जुलाई को कुछ मछुआरे और उनकी समस्याओं को लेकर राणे मत्स्य विभाग के एडिशनल कमिश्नर के पास पहुंचे थे. मछुआरों ने साथ में मछली से भरी टोकरियां भी लाई थीं. राणे ने मछुआरों की समस्याओं को अफसर के सामने रखा और गुस्से में टोकरियों में रखी हुई मछलियां अफसर के टेबल पर बिखेर दीं.
जब राणे ने अफसर से मछुआरों की समस्याओं को लेकर सवाल-जवाब करना शुरू किया तो अफसर उन्हें संतुष्ट करने वाला जवाब देने में असफल रहा. जिसके बाद राणे ने गुस्से में टेबल पर पड़ी मछली उठाकर अफसर के ऊपर फेंक दी.