Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लालू परिवार पर CBI ने कसा शिंकजा, दिल्ली बुलाकर कर सकती है पूछताछ

लालू परिवार पर CBI ने कसा शिंकजा, दिल्ली बुलाकर कर सकती है पूछताछ

रेलवे होटल टेंडर घोटाले में घिरे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब लालू परिवार से दिल्ली में पूछताछ की तैयारी है. FIR सीबीआई की दिल्ली यूनिट में दर्ज है इसलिए लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement
  • July 9, 2017 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रेलवे होटल टेंडर घोटाले में घिरे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब लालू परिवार से दिल्ली में पूछताछ की तैयारी है. FIR सीबीआई की दिल्ली यूनिट में दर्ज है इसलिए लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की जा सकती है.
 
शुक्रवार को लालू के पटना, दिल्ली और गुड़गांव आवास पर छापेमारी हुई थी. राबड़ी और तेजस्वी से तब पूछताछ भी हुई थी लेकिन अब लालू समेत तीनों से लंबी पूछताछ की तैयारी है. रेलवे टेंडर घोटाले का केस दिल्ली में दर्ज हुआ है इसलिए इसकी जांच यही से होगी. ED ने लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार से दिल्ली में कल 9 घंटे तक पूछताछ की. मनी लॉन्ड्रिंग केस में कल मीसा के तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई थी.
 
 
पूर्व रेलमंत्री लालू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे रेल मंत्री बनने से पहले लीज पर दिये गये होटल. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने होटल को लीज पर देने का फैसला लिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वे 2004 में रेल मंत्री बने थे और ये फैसला 2003 में लिया गया था. लालू यादव बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सुनो मोदी, शाह हम फांसी के फंदे पर लटक जाएंगे मगर तुम्हारे अहंकार को चूर-चूर कर देंगे. बीजेपी मुझे मिटाना चाहती है.  मैं बीजेपी को उखाड़ फेंकुंगा. मेरे मंत्री बनने से पहले दिया गया टेंडर दिया गया था.
 
 
तेजस्वी की बर्खास्तगी की मांग कर रही है BJP
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई की एफआईआर के बाद से बीजेपी उनपर हमलावर है. बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार तेजस्वी की बर्खास्तगी की मांग हो रही है. नीतीश ने अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं.
 
 
क्या है मामला ?
लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहते हुए निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है. सीबीआई को लगता है कि 2006 में लालू ने रेलवे होटल की चेन बीएनआर होटल ग्रुप का टेंडर नियमों की अनदेखी कर निजी कंपनियों को दिए थे. इसके बदले में उन्हें जमीन दी गई थी और उसी जमीन पर पटना में लालू ने मॉल का निर्माण किया.
 
होटले ठेके में घोटाले के अलावा लालू और उनका परिवार बेनामी संपत्ति के मामले में भी घिरा हुआ है. बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि पटना के एक अपार्टमेंट में राबड़ी के 12 फ्लैट हैं.

Tags

Advertisement