Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के सीएम दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का अंतिम दिन है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ धाम में पूजा-अर्चना की.

Advertisement
  • July 9, 2017 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के सीएम दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का अंतिम दिन है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया. 
 
रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गुरु की भूमिका निभाते हुए अपने शिष्यों को आशीर्वाद देते नजर आएं. इससे पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. 
 
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की रविवार को तड़के सुबह 3 बजे से दिनचर्या शुरू हो गई. दुर्गा माता मंदिर में पूजन- अर्चन से दिन की शुरुआत हुई. उन्होंने नाथ संप्रदाय के गुरुओं का माथा टेका. योगी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु अवैद्यनाथ के मंदिर में विशेष पूजन कर गौशाला में अपने हाथों से गायों को चारा खिलाया.
 
 
वहीं रामजन्म भूमि आयोध्या में जाकर रामलला की पूजा करने वाले योगी यूपी के पहले सीएम हैं. अब एक बार फिर सीएम योगी 9 जुलाई को वो अपने शिष्यों से मिलेंगे. उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के अलग-अलग अखाड़ो से संत भी आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते है.

Tags

Advertisement