Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मनी लॉन्ड्रिंग के केस में लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की दिक्कतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर छापा मारा है.

Advertisement
  • July 8, 2017 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की दिक्कतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर छापा मारा है.
 
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कार्रवाई करते हुए दिल्ली में मीसा और उनके पति शैलेश के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. आठ हजार करोड़ के घोटाले के मामले में ये कार्रवाई की गई है.
 
ईडी ने दिल्‍ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित फार्म हाउस, बिजवासन और घिटोरनी में स्थित मीसा-शैलेश के ठिकानों पर छापा मारा है. कालेधन को सफेद करने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है.
 
मीसा और शैलेश की कंपनी में चार शैल कंपनियों के जरिए पैसे आने का आरोप लगा है. साथ ही यह भी आरोप है कि शैल कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद किया जा रहा था और इन्हीं शैल कंपनियों के जरिए जो पैसा आया था उसी से दिल्ली में फॉर्म हाउस खरीदा गया था. 
 
बता दें कि ईडी इस मामले में पहले ही शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है.
 
 

Tags

Advertisement