Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CBI छापेमारी पर बोले लालू यादव, बीजेपी मुझे मिटाना चाहती है

CBI छापेमारी पर बोले लालू यादव, बीजेपी मुझे मिटाना चाहती है

राजद प्रमुख लालू यादव ने सीबीआई छापेमारी के बाद पटना पहुंचने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें मोदी और शाह की शह पर फंसाया जा रहा है. बीजेपी उन्हें मिटाना चाहती है.

Advertisement
  • July 7, 2017 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : राजद प्रमुख लालू यादव ने सीबीआई छापेमारी के बाद पटना पहुंचने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें मोदी और शाह की शह पर फंसाया जा रहा है. बीजेपी उन्हें मिटाना चाहती है. 
 
पूर्व रेलमंत्री लालू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे रेल मंत्री बनने से पहले लीज पर दिये गये होटल. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने होटल को लीज पर देने का फैसला लिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वे 2004 में रेल मंत्री बने थे और ये फैसला 2003 में लिया गया था.
 
 
लालू यादव बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सुनो मोदी, शाह हम फांसी के फंदे पर लटक जाएंगे मगर तुम्हारे अहंकार को चूर-चूर कर देंगे. बीजेपी मुझे मिटाना चाहती है.  मैं बीजेपी को उखाड़ फेंकुंगा. मेरे मंत्री बनने से पहले दिया गया टेंडर दिया गया था.
 
लालू ने कहा कि मेरे घर पर सीबीआई के 27 अधिकारी आए थे, जिन्होंने जांच की. सीबीआए को मेरे घर से क्या मिला इसका जवाब दें. लालू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 27 अगस्त की रैली फेल करने को लेकर छापेमारी करवा रही है. 
 
लालू ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी और राबड़ी को क्यों फंसाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में महागठबंधन तुड़वाना चाहती है. 
 
क्या है मामला ?
लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहते हुए निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है. सीबीआई को लगता है कि 2006 में लालू ने रेलवे होटल की चेन बीएनआर होटल ग्रुप का टेंडर नियमों की अनदेखी कर निजी कंपनियों को दिए थे. इसके बदले में उन्हें जमीन दी गई थी और उसी जमीन पर पटना में लालू ने मॉल का निर्माण किया.
 
 
 

 

Tags

Advertisement