पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. लालू ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘हमने सब कुछ नियम के हिसाब से किया था. हमारे खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है, लेकन मैं और मेरी पार्टी नहीं झुकेगी. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटा कर ही दम लेंगे. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.’
लालू ने यह भी कहा कि जो कुछ भी हुआ है वो एनडीए के कार्यकाल में हुआ है. आरजेडी चीफ ने कहा कि इस वक्त देश की हालत काफी गंभीर है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मेरे खिलाफ BJP-RSS ने साजिश की है.’
लालू ने कहा कि 27 अगस्त को होने वाली आरजेडी की ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ रैली से डर गई है बीजेपी और इसलिए हमारे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है.
बता दें कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने आज सुबह लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. लालू पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप में ये छापेमारी की जा रही है. लालू के दिल्ली, पटना में चाणक्य होटल, रांची, गुड़गांव और पुरी के ठिकानों पर सीबीआई तलाशी कर रही है.
छापेमारी को लेकर सीबीआई ने कहा है कि रेल मंत्री के तौर पर लालू ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर में धांधली की थी. सीबीआई ने बताया कि साल 2006 में लालू प्रसाद यादव ने बतौर रेल मंत्री रेलवे के होटल के आवंटन में धांधली की थी. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी जांच में पाया गया कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर में गड़बड़ी की गई थी.
साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि जमीन के लिए होटल के लीज की शर्तों पर ढील दी गई थी. सीबीआई ने बताया कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबडी़ देवी, तेजस्वी यादव, यादव विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सुजाता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पी के गोयल और निजी कंपनियों के डायरेक्टर को मिलाकर कुल आठ लोगों के खिलाफ 420, 120B, 13-1B के तहत मामला दर्ज किया गया है.