आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो बोया है वही काट रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है.
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो बोया है वही काट रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है, इस मामले में सीएम नीतीश कुमार मूक दर्शक बने नहीं रह सकते. गिरिराज ने कहा, ‘नीतीश कुनार को इस मामले में बोलना होगा और अपना पक्ष स्पष्ट रूप से सबके सामने रखना होगा.’
वहीं आरजेडी ने सीबीआई की छापेमारी को लोकतंत्र का सबसे ज्यादा काला दिन बताया है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, ‘आज भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस है, लेकिन हम इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं. हम कानूनी रूप से इससे लड़ेंगे.’
बता दें कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने आज सुबह लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. लालू पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप में ये छापेमारी की जा रही है. लालू के दिल्ली, पटना, रांची, गुड़गांव और पुरी के ठिकानों पर सीबीआई तलाशी कर रही है.
लालू यादव के 12 ठिकानों पर CBI का छापा, लगा ये गंभीर आरोप
लालू पर यूपीए सरकार के दौरान रेल मंत्री रहते हुए हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगा है. इसी के सिलसिले में सीबीआई ने छापेमारी की है. इस मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पटना में लालू के आवास, चाणक्य होटल, दिल्ली गुड़गांव और रांची समेत 12 ठिकानों पर CBI ने छापा मारा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू पर ये आरोप लगा है कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने 2006 में होटल के ठेके देने में बड़ी गड़बड़ी की थी. बतौर रेलमंत्री रहते हुए उन्होंने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया था. उनके ऊपर निजी कंपनी को होटल के टेंडर देने में धांधली का आरोप लगा है. इसके साथ ही दो निजी कंपनियों के डायरेक्टर पर भी केस दर्ज किया गया है. साथ ही 2006 में आईआरसीटीसी के एमडी पर भी केस दर्ज किया गया है.
क्या है मामला ?
लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहते हुए निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है. सीबीआई को लगता है कि 2006 में लालू ने रेलवे होटल की चेन बीएनआर होटल ग्रुप का टेंडर नियमों की अनदेखी कर निजी कंपनियों को दिए थे. इसके बदले में उन्हें जमीन दी गई थी और उसी जमीन पर पटना में लालू ने मॉल का निर्माण किया.
होटले ठेके में घोटाले के अलावा लालू और उनका परिवार बेनामी संपत्ति के मामले में भी घिरा हुआ है. बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि पटना के एक अपार्टमेंट में राबड़ी के 12 फ्लैट हैं.