Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • प्रधानमंत्री बनने की ना मुझमें क्षमता है और ना ही मेरी इच्छा है : नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री बनने की ना मुझमें क्षमता है और ना ही मेरी इच्छा है : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं 2019 के चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं हूं. मुझमें ना तो पीएम बनने की क्षमता है और मुझे इसकी इच्छा भी नहीं है.'

Advertisement
  • July 3, 2017 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं 2019 के चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं हूं. मुझमें ना तो पीएम बनने की क्षमता है और मुझे इसकी इच्छा भी नहीं है.’
 
नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवादताओं से हुई बातचीत में यह बात कही. बिहार के सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर उन्होंने रविवार को जो बयान दिया था उस पर आज भी कायम हैं.
 
नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस की वजह से रिश्तों में तनाव आया, मौजूदा हालत के लिए पार्टी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पूरे विपक्ष को साथ में लेकर चलना चाहिए, एक ही पार्टी के सहारे संघ मुक्त भारत नहीं बन सकता.
 
बिहार सीएम ने कहा कि कांग्रेस को 2019 चुनाव के लिए एक एजेंडा सेट करना होगा, देश को वैकल्पिक राजनीति की जरूरत है, इसके लिए कांग्रेस को एक एजेंडा सेट करना होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्षी एकता से कुछ नहीं होगा, एक एजेंडा भी तैयार किया जाना चाहिए.
 
नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव को मुद्दा बनाया और इसके लिए हमारी पार्टी को भरोसे में नहीं लिया. महागठबंधन पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ये साथ अटूट है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के वादों को लागू करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि एजेंडा सेट करने को लेकर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से एजेंडा सेट करने के लिए कहा भी था.
 
गौरक्षा के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा कि देश में पहले लावारिस पशुओं की देखभाल का इंतजाम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल बोलने से या प्रतिरोध करने से कुछ नहीं होता है, एजेंडा सेट करना भी जरूरी होता है.
 

Tags

Advertisement