Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जब महाराष्ट्र में मंत्री रंजीत पाटिल के पिता ने स्कूल कर्मचारी को जड़ा जोरदार थप्पड़…

जब महाराष्ट्र में मंत्री रंजीत पाटिल के पिता ने स्कूल कर्मचारी को जड़ा जोरदार थप्पड़…

महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल के पिता वी एन पाटिल ने अकोला में स्कूल के एक कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कर्मजारी को अपशब्द भी कहे. उनका ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

Advertisement
  • July 3, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अकोला : महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल के पिता वी एन पाटिल ने अकोला में स्कूल के एक कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कर्मजारी को अपशब्द भी कहे. उनका ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
 
दरअसल वीएन पाटिल की संस्था भाऊसाहेब देशमुख विद्यालय चलाती है. पाटिल स्कूल का दौरा करने पहुंचे थे. वहां उन्हें इस बात से गुस्सा आ गया कि उनके स्कूल में बच्चे दाखिला क्यों नहीं ले रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कर्मचारी को डांटना शुरू कर दिया.
 
पाटिल कि इस हरकत का पास में मौजूद दूसरे कर्मचारी ने वीडियो बनानी शुरू कर दी. जिससे उन्हें और भी गुस्सा आ गया और उन्होंने कर्मचारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
 
इस मामले में मूर्तिजापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है. हालांकि वी एन पाटिल ने कहा है कि उन्होंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा है, लेकिन उनका एक वीडियो इस वक्त खासा वायरल हो रहा है. बता दें कि वी एन पाटिल खुद भी विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. 

Tags

Advertisement