बिहार में गठबंधन को लेकर राजनीतिक उथर-पुथल लगातार जारी है. इसी बीच जदयू नेताओं की कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है अगर राजद मुझे रैली में आमंत्रित करती है, तो मैं रैली में जाऊंगा.
No need to comment on RJD rally,everyone has their own events. Will go to the rally if RJD invites us: Nitish Kumar at JD(U) leaders meeting
— ANI (@ANI_news) July 2, 2017