Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी

राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए और विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार को सपोर्ट करने का फैसला किया है. पार्टी ने यह फैसला काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है. 'आप' के एक नेता ने कहा है कि हमारे नेताओं ने राष्ट्रपति उम्मीदवारों को लेकर विचार-विमर्श किया था

Advertisement
  • July 1, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए और विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार को सपोर्ट करने का फैसला किया है. पार्टी ने यह फैसला काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है. ‘आप’ के एक नेता ने कहा है कि हमारे नेताओं ने राष्ट्रपति उम्मीदवारों को लेकर विचार-विमर्श किया था, जिसके बाद मीरा कुमार का समर्थन देने का ऐलान किया है.
 
सूत्रों के मुताबिक मीरा कुमार को समर्थन देने के अलावा पार्टी के पास कोई और विकल्प नहीं है क्योंकि वह बीजेपी के साथ नहीं देना चाहती. बता दें कि  ‘आप’ के दिल्ली और पंजाब विधायक मिलाकर 87 विधायक होते हैं और और पंजाब में 4 सांसद हैं. आम आदमी पार्टी का कुल वोट शेयर 9,038 है. राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का वोट शेयर कुल मतों के एक फीसदी से भी कम है.
 
 
आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 65 विधायक हैं. वैसे तो पार्टी ने 67 सीट जीती थी, मगर उनके एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और दूसरे पंजाब जाकर चुनाव लड़े, जिसके चलते राजौरी की सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी एक और सीट गंवा बैठी. वहीं पंजाब में ‘आप’ के 22 विधायक हैं. आम आदमी पार्टी को न कांग्रेस ने पूछा और न ही बीजेपी ने. फिर ‘आप’ ने मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है.
 
 
वहीं मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव को ‘दलित बनाम दलित’ का रंग दिए जाने को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि जब कोविंद जी और मैंने नामांकन भरा तो यह जाति का मामला बन गया. यह शर्मनाक है. मीरा कुमार ने कहा कि उन्हें 17 विपक्षी पार्टियों ने आम सहमति से राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना. उन्होंने कहा कि विपक्ष की यह एकता वैचारिक बुनियाद पर है.
 
 
दलित राजनीति के इतिहास में देश एक नए मोड़ पर जा पहुंचा है जब राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए और विपक्ष के उम्मीदवार दलित बिरादरी से होंगे. राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने वाला है और वोटों की गणना 20 जुलाई को की जाएगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो जाएगा.

Tags

Advertisement