नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके कई प्रशंसकों ने उन्हें बधाइयां दी हैं. हालांकि अखिलेश अपना जन्मदिन लंदन में मना रहे हैं, लेकिन भारत में मौजूद उनके फैन्स ने उनके लिए बधाइयों का तांता लगा दिया है.
अखिलेश यादव के एक प्रशंसक ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया है. पेशे से पत्रकार शशि वर्धन ने अखिलेश के बर्थडे पर मिमिक्री वाला एक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया है.
इस वीडियो में शशि ने अखिलेश की ही आवाज में अखिलेश बनकर जनता से बात की. साथ ही शशि ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव की आवाज में भी यूपी के पूर्व सीएम को बधाई दी है.
अखिलेश की आवाज में शशि ने कहा, ‘इतनी कम उम्र में आप लोगों ने मुझे सांसद बनाया और नेताजी के आशीर्वाद और आप लोगों के सात की बदौलत मुझे इतने बड़े प्रदेश का सीएम बनने का मौका मिला, इसके लिए धन्यवाद. मैं आप लोगों के विकास की आशा करता हूं.’
इस वीडियो में अखिलेश बने पत्रकार ने जनता से गरीबों की सहायता करने की अपील भी की. साथ ही साथ वृक्षारोपण करने की भी अपील की है.
पत्रकार शशि वर्धन ने मुलायम सिंह यादव की आवाज में भी अखिलेश को जन्मदिन की बधाइयां दी. मुलायम बने पत्रकार ने कहा, ‘मैं पहले भी अखिलेश को बधाई दे चुका हू्ं, अभी फिर देता हूं. लड़का थोड़ा गुस्से वाला जरूर है, लेकिन मेहनती भी है. खेल में भी आगे है, राजनीति में भी आगे है, हर क्षेत्र में आगे है, लेकिन गुस्सा बहुत करता है. बचपन से ही गुस्से वाला है. गुस्से की वजह से ही इसके मन में जो आया वो किया इसने. गुस्से की वजह से ही इतना कुछ हो गया.’
वहीं शिवपाल की आवाज में भी पत्रकार शशि ने कहा, ‘देखिए भतीजा है हमारा, राजनीति अपनी जगह है. हमने तो उसको बचपन में पढ़ाया भी है. स्कूल भी लेकर जाता था. जैसा कि नेताजी ने कहा थोड़ा गुस्से वाला है, लेकिन भतीजा है मेरा. पहले हमने उसे पढ़ाया और अब वो हमे पढ़ा रहा है. जिन लोगों ने भीतरघात किया उन लोगों के साथ रहा, गलत संगती में रहा, लेकिन मैं बधाई देता हूं कि खुश रहे और परिवार भी खुश रहे.’
बता दें कि इस पत्रकार का नाम है कुमार शशि वर्धन और ये मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की हूबहू आवाज निकालने में माहिर हैं. उनकी आवाज दोनों नेताओं से इतनी मिलती-जुलती है कि अगर कोई चेहरा न देखे तो आसानी से धोखा खा सकता है.