Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • योगी राज में खाकी को खतरा, बिजनौर में दारोगा की गला रेत कर हत्या

योगी राज में खाकी को खतरा, बिजनौर में दारोगा की गला रेत कर हत्या

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक लगातार ही अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. आपराधिक वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अपराधी ना केवल आम जनता को निशाना बना रहे हैं बल्कि खाकी वर्दी वालों को भी अब अपराधियों से खासा खतरा है.

Advertisement
  • July 1, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बिजनौर : उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक लगातार ही अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. आपराधिक वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अपराधी ना केवल आम जनता को निशाना बना रहे हैं बल्कि खाकी वर्दी वालों को भी अब अपराधियों से खासा खतरा है.
 
यूपी के बिजनौर से दरोगा की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक चौकी इंचार्ज दरोगा की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बालवाली चौकी इंचार्ज दरोगा शहजोर सिंह मालिक का शव सड़क किनारे खेत में मिला.
 
पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को खनन माफियाओं पर हत्या का शक है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
 
जानकारी के मुताबिक सहजोर सिंह मलिक शुक्रवार की रात करीब 8 बजे अपनी बाइक से मंडावर थाने से बालावली चौकी जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्हें कुछ अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया और उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.
 
धारदार हथियार से दरोगा के गले को रेत दिया गया था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. दरोगा का शव खून में लथपथ खेत में पड़ा मिला. शव से थोड़ी दूरी पर ही उनकी बाइक भी खड़ी मिली. हालांकि पुलिस को मौके पर से एक हथियार और एक हवाई चप्पल भी मिली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
 

Tags

Advertisement