नई दिल्ली: आज आधी रात से जीएसटी लागू हो रहा है. इसे लेकर संसद के सेंट्रल हॉल में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी जीएसटी लॉन्च करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर संसद में आधी रात होने वाले जश्न को तमाशा करार दिया. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि ये आत्म प्रचारक तमाशा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जीएसटी सरकार की तरफ से जल्दबाजी में लिया गया फैसला है. देश उस जीएसटी का हकदार है जो अपने नागरिकों, छोटे उद्योगों और कारोबारियों को दर्द न दे. राहुल ने कहा कि जीएसटी एक सुधार है जिसका कांग्रेस शुरुआत से ही समर्थन कर रही है. लेकिन नोटबंदी की तरह ही जीएसटी भी अयोग्य और असंवेदनशील सरकार की तरफ से लाया जा रहा है.
जीएसटी लॉन्चिंग का कार्यक्रम आज रात पौने ग्यारह बजे से शुरू होगा जो 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. कार्यक्रम में जीएसटी पर दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. संसद के सेंट्रल हॉल में आधी रात को चौथी बार जश्न होने जा रहा है. पहली बार 1947 में आजादी के वक्त, दूसरी बार आजादी की रजत जयंती पर 1972 में और तीसरी बार स्वर्ण जयंती पर 1997 में हुआ था.
संसद में रात 10 बजकर 45 मिनट पर जीएसटी को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. शुरू में जीएसटी पर 10 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली का भाषण होगा. जेटली के बाद पीएम और राष्ट्रपति का 25-25 मिनट का भाषण होगा. आधी रात 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के सेंट्रल हॉल में घंटा बजाकर जीएसटी के लागू होने का एलान करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि आधी रात को संसद में जो भी कार्यक्रम हुए हैं वह आजादी से जुड़े हुए हैं और जीएसटी को इस तरह लागू करना वह संसद की गरिमा के खिलाफ है. आजाद ने कहा कि साल 1947 में आजादी, 1972 में आजादी की सिल्वर जुबली और 1997 में आजादी की गोल्डन जुबली के कार्यक्रम आधी रात को सेंट्रल हॉल में आयोजित हुए थे.
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आजादी से जुड़े आंदोलन में शामिल नहीं हुए हैं इसलिए उन्हें आजादी का मोल नहीं पता, लेकिन विपक्ष और कांग्रेस आजादी का मोल जानती है. उसे उसकी अहमियत पता है.